Latest News

नारकोटिक्स विंग नीमच ने 2020 से स्मैक मामले में फरार वारण्टी से पूछताछ में आरोपी जुबेर की गिरफ्तारी की।

Neemuch Headlines September 3, 2021, 5:33 pm Technology

नीमच। नारकोटिक्स विंग नीमच को मिली एक और सफलता। अप. क्रमांक 43/20 धारा 8/21,25,29 एनडीपीएस एक्ट में 220 ग्राम जप्त स्मेक मामले में फरार आरोपी मोइनउद्दीन ऊर्फ कालू पिता मेहबूब मंसूरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम तितरोद थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जिसे गिरफ्तार कर 27 साक्षी अधिनियम के मेमोरेंडम पर जानकारी में पूर्व में सजा काट रहे आरोपी जुबेर पिता उमर खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम बेलारी थाना सीतामऊ से उक्त स्मेक हीरोइन 220 ग्राम लेना बताया था। इस पर नारकोटिक्स विंग नीमच ने आरोपी जुबेर खान थाना बघाना की गिरफ्तारी की जो अपराध क्रमांक 23/14 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दस वर्ष की सजा नीमच कनावटी जेल में सजा काट रहा था। जिसे माननीय विशेष न्यायलय मंदसौर से प्रोटेक्शन वारंट पर सदर अपराध में गिरफ्तार किया गया है। जिनको पकड़ने में नारकोटिक्स के उपनिरीक्षक रऊफ खान सउनि जावेद खान में सउनि सुरेंद्र सिंह पवार प्रधान आरक्षक रुपेश शर्मा प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार प्रधान आरक्षक जुल्फिकार आरक्षक राहुल जैन आरक्षक नंदकिशोर वर्मा आरक्षक विकास आर्य आरक्षक राजतन तायडे आरक्षक वीरेंद्र सिंह आरक्षक दलवीर सिंह आरक्षक निरंजन सिंह इन लोगों की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post