Latest News

चेक दुरूपयोग मामले को लेकर पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग

NEEMUCH HEADLINES August 30, 2021, 3:25 pm Technology

नीमच। जिले की जावद तहसील के ग्राम डीकेन निवासी राकेश पिता मनोहरलाल चनाल ने 40 हजार रूपये का चेक भरकर बैंक में लगाने एवं गुमास्ता नगर बघाना निवासी बालकिशन पिता बिहारीलाल सारिये ने 2 लाख रूपए का चैक भर बैंक शनिवार 28 अगस्त को 3 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर ग्वालटोली नीमच निवासी गौतम पिता लादूराम लोट द्वारा बैंक लोन दिलाने के नाम दोनों व्यक्तियों से 5 चेक लेकर धोखाधडी करने के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में बालकिशन सारिये ने बताया कि उसे गौतम लोट द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा टैगोर मार्ग खाली बैंक चेक क्रमांक 777645 एवं 777644 दोनों खाली चेक तथा 3000 नकद लिए और धोखाधडी कर 2 लाख रूपए की राशि भर कर बैंक में लगा दिये। बैंक में चैक अनादरण की सूचना मोबाईल पर 27 अगस्त शुक्रवार दोप 2 बजे एसएमएस आया तब इस धोखाधडी की जानकारी मिली।

इसी प्रकार राकेश कुमार चनाल ने बताया कि उनसे भी गौतम ने स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा जावद के चेक क्रमांक 20276, 202777, 202778 तथा लोन कार्यवाही के नाम 7000 रूपए नगद भी लिए थे। गौतम ने 40 हजार रूप का चेक भरकर बैंक में लगा दिया। चैक अनादरण की सूचना मोबाईल पर दोप. 2 बजे एसएमएस से मिली। राकेश कुमार चनाल एवं बालकिशन सारिये ने गौतम लोट के खिलाफ चैक दुरूपयोग के सम्बंध में केन्ट थाना पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।

Related Post