नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश एवं एसडीओपी जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ आनन्दसिंह आजाद व उनकी टीम द्वारा सफेद रंग की बिना नम्बर की मारुति अल्टो कार से ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 44 किलोग्राम डोडाचूरा मय कार के जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार दिनांक 28.09.2021 को सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड चौकी प्रभारी जाट थाना रतनगढ को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राम दौलतपुरा निवासी किशनलाल पिता नानालाल भील का सफेद रंग की बिना नम्बर की अल्टो कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर दौलतपुरा तरफ से ग्राम तुमडिया होते हुए राजस्थान में किसी तस्कर को देने जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए तुमडिया फन्टा ग्राम तुमडिया पर नाकाबन्दी के दौरान आरोपी किशनलाल पिता नानालाल जाति भील उम्र 30 साल निवासी नारसिंह माता मन्दिर के पास ग्राम दौलतपुरा पुलिस चोकी जाट थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे वाली सफेद रंग की बिना नम्बर की अल्टो कार में ड्रायवरी वाली सीट के पीछे वाली सीटों पर 04 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ कुल 44 किलोग्राम डोडाचूरा मय कार के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी किशनलाल भील से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने के संबंध में पूछते उक्त डोडाचूरा भरत पिता रामचन्द्र जाति धाकड निवासी ग्राम बडी घाटी पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.) के द्वारा वाहन में डोडाचूरा भरकर लाकर देना बताया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक 133 / 2021 धारा6 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के अन्य स्त्रोतों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।