Latest News

पिकअप से घसीटकर निर्मम हत्या करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार, कार, पिकअप व मोटर साईकल जप्त

Neemuch headlines August 28, 2021, 6:32 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.08.2021 को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील की सदोष मानव वध व हत्या के प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिकअप, कार एवं मोटर साईकल जप्त करने मे सफलता प्राप्त की गई है। जानकारी के अनुसार दिनांक 27.08.2021 को फरियादी गोविन्द पता शंभुलाल नाई उम्र 21 साल निवासी नाईयों की डाबी थाना रतनगढ द्वारा रिपोर्ट की गई कि मै ग्राम डाबी थाना रतनगढ मे रहता हूँ तथा खेती बाडी व बाल काटने का काम भी करता हूँ इस कारण से मै अपने गांव के आस पास के लोगो को जानता हूँ। दिनांक 25.08.2021 को रात्री 9 बजे की बात है मै ग्राम बाणदा मे भूतलाल भील के घर पर था तभी मुझे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता भाना भील निवासी बाणदा ने दारू पीने के लिये मोबाईल फोन कर उसके घर बुलाया, घर पर कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील व उसकी पत्नी नट्टी मिली थी थोडी देर बाद वहाँ पर कान्हा उर्फ कन्हैयालाल का साडू फोरू भील व कान्हा का साला भेरू भील तथा शम्भू भील भी आ गये हम सभी ने मिलकर रात्री 2 बजे तक शराब पी फिर उसके बाद मै कान्हा के घर के बाहर सो गया था, फिर दि. 26.08.2021 को करीब 5 बजे कान्हा भील ने नींद से जगाया और बोला कि मेरी पत्नी को मेरा साडू फोरू कही लेकर चला गया है उसको ढूंढने चलना है तो मै अपनी साईन मोटर सायकल से कान्हा भील को पीछे बैठाकर उसके कहंे अनुसार ग्राम बाणदा से ग्राम जेतल्या होता हुआ सिगोली नीमच रोड पर आते जाते लोगो से तलाश करते पुछते ग्राम अथवाकला फण्टा पर आ गये। मैने मोटर सायकल साईड मे खडी कर दी और कान्हा भील बाणदा रतनगढ तरफ से आने वाले वाहनो मे अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था फिर कान्हा भील अपने दोनो हांथो मे पत्थर लेकर रोड पर खडा हो गया तभी सुबह 6 बजे करीब बाणदा रतनगढ तरफ से मोटर सायकल पर छीतर गुर्जर दुधवाला निवासी पाटन का तेजगति से आया जिसने कान्हा उर्फ कन्हैयालाल को जान बुझकर सामने से जोददार टक्कर मार दी जिससे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल मौके पर ही डामर रोड पर गिर गया थोडा आगे छीतर गुर्जर भी मोटर सायकल सहित गिर गया जिससे कान्हा भील को सिर मे ज्यादा चोटे लगी छीतर गुर्जर का दूध फैल गया और गिरने से छीतर को भी चोटे आयी जिससे मै काफी डर गया और मै अपनी मोटर सायकल लेकर अपने गाव डाबी चला गया मुझे बाद मे पता चला कि कान्हा भील ईलाज के दौरान नीमच अस्पताल मे मर गया है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी छितर गुर्जर दुधवाला निवासी ग्राम पाटन के विरूद्ध अपराध क्रमांक. 133/2021 धारा 304 भादवि व 3(2)(ट) एससी/एसटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक वर्मा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ एसडीओपी जावद रविन्द्र बोयट व सिंगोली पुलिस थाना प्रभारी को प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाटन को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किये जाने पर विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर प्रकरण मे धारा 302 भादवि ईजाफा किया जाकर आरोपी छीतरमल के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकल बजाज सीटी 100 क्रमांक डच्44 डच् 6396 को जप्त कर गिरप्तार किया गया। प्रकरण में संलप्ति अन्य व्यक्तियों के संबंध मे आरोपी से पूछताछ की जाकर अमरचंद्र पिता गोपी गुर्जर निवासी जेतलिया, महेन्द्र पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी जेतलिया, लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन, धीरज धाकड निवासी ग्राम चल्दू, सत्तू डाक्टर निवासी ग्राम पाटन, गोपाल पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, एवं लोकश बलाई निवासी सिंगोली पीकअप डायवर को नामजद किया जाकर मुख्य आरोपी छीतरमल के अतिरिक्त महेन्द्र गुर्जर संरपच पति निवासी जेतलिया को मय कार क्रमांक त्श्र09.ब्ब्.0684 के जप्त कर, गोपाल पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई (पिकअप ड्रायवर) निवासी सिंगोली, लक्ष्मण गुर्जर निवासी पाटन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे दिखाई पड रही व घटना मे प्रयुक्त पिकअप वाहन त्श्र02.ळइ.2925 को जप्त कर लिया गया है। प्रकरण मेें अन्य आरोपियों की शिनाख्तगी एवं गिरफ्तारी के प्रयास किये जाकर विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी :-

01. छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाटन थाना सिंगोली

02. महेन्द्र पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 40 साल निवासी जेतलिया ( संरपच पति)

03. गोपाल पिता लालू गुर्जर उम्र 40 साल निवासी पाटन

04. लोकेश पिता नारायण बलाई उम्र 21 साल निवासी सिंगोली

05. लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन थाना सिंगोली

Related Post