रामपुरा। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर कनेश, एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा उनि गजेन्द्रसिंह चौहान के नेतृत्व रामपुरा पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करी में पिछले 08 महिने से फरार आरोपी रतनलाल पिता रामचन्द्र गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ग्राम खेडा कुशालपुरा थाना मनासा को किया गिरफ्तार करने में मिली सफलता। जानकारी के अनुसार दिनांक 03.01.2021 को आरोपी लालाराम पिता रामलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम कंडीआंत्री थाना कुकडेश्वर से कब्जे से कुल 07 पेटी में रखे 350 क्वार्टर देशी शराब के (कुल 63 बल्क लीटर) कीमती 34,000 रूपये मय मो.सा. क्र. एमपी 44 एमपी 2339 के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था तथा मौके से आरोपी रतनलाल पिता रामचन्द्र गुर्जर निवासी ग्राम खेडा कुशालपुरा थाना मनासा का अंधेरा का लाभ लेकर फरार हो गया था।
उक्त आरोपीयान के विरूध अपराध क्र.04/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया था। फरार आरोपी के विरूध धारा 173(8) जा.फौ. के तहत विवेचना जारी रखी गई थी फरार आरोपी रतनलाल पिता रामचन्द्र गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ग्राम खेडा कुशालपुरा थाना मनासा की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये जिसके फलस्वरूप दिनांक 26.08.2021 की रात्री में फरार आरोपी रतनलाल पिता रामचन्द्र गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ग्राम खेडा कुशालपुरा थाना मनासा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये की उद्घोषणा की गई थी।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक गजेन्द्रसिंह चौहान, उनि मोहनसिंह चौहान, आर. दीपक परमार, आर. विजय बारीवाल, आर.चा. सोनू कलोसिया की सराहनीय भूमिका रही।