Latest News

रतनगढ पुलिस ने इनोवा कार से 120 किलो डोडाचूरा सहित 02 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines August 25, 2021, 9:21 pm Technology

नीमच। रतनगढ़ थाना प्रभारी आनन्दसिंह आजाद व उनकी टीम द्वारा वाहन इनोवा क्रमांक आरजे 14 यूएफ 8374 से ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 120 किलोग्राम डोडाचूरा मय वाहन के जप्त कर 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार दिनांक 25.08.2021 को उप निरीक्षक ओकारलाल बारिया चौकी प्रभारी डीकेन के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत कस्बा एवं देहात भ्रमण हेतु के दौरान नीमच सिगोली रोड़ में उमिया दुकान डीकेन के पास एक संदिग्ध वाहन इनोवा क्रमांक आरजे 14 यूएफ 8374 का खडी दिखी इनोवा वाहन को हमराह फोर्स की मदद से चेक करते सदिग्ध खड़ी इनोवा वाहन की ड्रायवर सीट में से एक व्यक्ति तथा उसके बगल वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति भागने लगा, जिनको हमराह फोर्स की मदद से पकड़कर उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम कन्हैयालाल पिता गिरधारीदास वैष्णव जाति बैरागी उम्र 27 साल निवासी ग्राम जोजवा पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाडा ( राजस्थान) एव परमेश्वर लाल पिता गोपाललाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी जाटों का मोहल्ला ग्राम नोहरा पुलिस थाना कोटडी जिला भीलवाडा (राजस्थान) का होना बताया गया। कन्हैयालाल वैष्णव बैरागी एव परमेश्वरलाल जाट से इनोवा वाहन क्रमांक आरजे 14 यूएफ 8374 में से भागने का कारण पूछने पर कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं दे पाये इनोवा वाहन को चेक करते चाहन में कुल 10 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो होना पाया गये, जिन्हे विधिवतः एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए चेक करते उक्त कट्टों में कुल 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया, डोडाचूरा मय इनोवा वाहन के जप्त किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कन्हैयालाल वैष्णव बैरागी एव परमेश्वरलाल जाट से डोडाचूरा लाने के संबंध में पूछते उक्त डोडाचूरा केशुराम पिता रतनलाल बंजारा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा मोरवन थाना जावद से लाना बताया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक 129 / 2021 धारा 8 / 15.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ आनन्दसिंह आजाद एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post