Latest News

बघाना पुलिस ने कृषि मंडी नीमच से 04 क्विंटल मैथी चोरी करने वाले लाल गुलाब गैंग के 04 सक्रिय आरोपियो को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines August 24, 2021, 8:49 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस टीम को कृषि मंडी नीमच से 04 क्विंटल मैथी चोरी करने वाले लाल गुलाब गैंग के 04 सक्रिय आरोपीगणो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं। जानकारी अनुसार दिनांक 11.08.21 को ग्राम देवनगर थाना बकानी जिला झालावाड राजस्थान से किसान विष्णु दांगी अपनी कृषि उपज मैथी बेचने हेतु नीमच कृषि मंडी आये थे जो प्रातः मंडी मे माल की ढेरी लगाते समय सात कटटो मे भरी करिबन चार वंटल मैथी लाल गुलाब गैंग के अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली किसान की रिपोर्ट पर थाना बघाना पर अप क 245 / 21 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आज दिनांक 24.08.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण में आरोपीगण (01) समीर उर्फ अल्लु पिता रसीद पठान निवासी स्कीम न 08 बघाना (02) रामरतन उर्फ फोरिया पिता रमेश मीणा निवासी नाका न 4 बघाना (03) अमन उर्फ कटरु पिता जाहीद पठान निवासी नाका न 04 बघाना (04) जाहीद उर्फ लालु उर्फ पन्नी पिता अब्दुल पठान निवासी नाका न 4 बघाना को गिर किया जाकर आरोपीगंणों के कब्जे से चोरी की मैंथी के बिल के बंटवारे में आये नगदी रूपये प्रकरण में बरामद कर जप्त कर कृषि उपज मण्डी के लाल गुलाब गैंग के 04 सक्रिय बदमाशों को गिर किया गया

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र नरविरया सउनि तेजसिंह सिसौदिया, प्रआर रफीक मेव, आरक्षक महेद्र पंवार आरक्षक अल्पेश बैरागी की सराहनीय भुमिका रही।

Related Post