मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर 12.30 से मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है।
बैठक में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। कल्याण सिंह की अंत्येष्टि सोमवार को निर्धारित होने के कारण सोमवार को प्रोटोकॉल के मुताबिक एक दिन का राजकीय अवकाश और 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया जा सकता है।
रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण ज़्यादातर मंत्री अपने गृह क्षेत्र में हैं। ऐसे मंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंत्रिपरिषद की बैठक में जुड़ेंगे। जो मंत्री जयपुर में मौजूद हैं,वो सीएमआर पहुंचकर बैठक में हिस्सा लेंगे। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
देश के कई राजनेता, केंद्रीय मंत्री भी उनकी अंत्येष्टि में शामिल होंगे।