वास्तु के अनुसार बांधें भाई को राखी

Neemuch headlines August 22, 2021, 9:34 am Technology

रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार 22 अगस्त 2021 यानी आज के दिन राखी बांधी जाएगी। राखी बांधते समय सभी शुभ मुहूर्त तो देखते हैं परंतु वास्तु का ध्यान कम लोग ही रखते होंगे।

आओ जानते हैं इस बार रक्षा बंधन पर वास्तु का ज्ञान।:-

1. राखी बांधते समय उचित दिशा का ज्ञान होना जरूरी है। यदि बहन अपने भाई को राखी बांध रही है तो बहन को पश्‍चिम में मुख करके राखी बांधना चाहिए। मतलब यह भी भाई का मुख पूर्व में होना चाहिए। अन्य दिशा में बैठकर नहीं बांधने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

2. भाई को लकड़ी के पाट पर बैठाकर बहन को कुश के आसन पर बैठना चाहिए।

3. राखी बांधने वक्त भाई और बहन को सिर ढक कर रखना चाहिए।

4. वास्तु अनुसार वही राखी बांधना चाहिए जो प्राकृतिक चीजों से बनी हो।

5. वास्तु के अनुसार लाल, पीले और नारंगी रंग की राखी बांधना चाहिए। नीले, जामुनी, काले या कत्थई रंग की राखी ना बांधें।

6. राखी बांधते समय अपने घर की खिड़कियां खोलकर रखें ताकि खुशनूमा वातावरण बना रहे और घर में सकारात्मक का प्रवेश हो।

7. भाई अपनी बहनों को भूलकर भी नुकीली और कांटे वाली चीजें गिफ्‍ट में न दें।

Related Post