Latest News

जीरन पुलिस ने डकैती से पहले आरोपियों की योजनाओ को किया नाकाम, पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी ने हथियार सहित गिरफ्तार

दुर्गाशंकर लाला भट्ट August 20, 2021, 3:42 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2021की रात्रि महू नीमच हाईवे फोरलेन पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है तथा उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस दो बटनदार छुरी एक तलवार को बरामद करने में भी सफलता प्राप्त की है प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति महू नीमच हाईवे फोरलेन पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा अलग-अलग तीन टीमें गठित कर हाइवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास कुछ दूरी पर कुछ व्यक्ति बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे थे तीनों पुलिस पार्टियों की मदद से घेराबंदी कर राहुल पिता रामेश्वर बाछड़ा उम्र 25 साल निवासी सकरग्राम थाना जीरन, गोविंद पिता मांगीलाल बावरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खोखरा थाना पिपलियामंडी, दूल्हे सिंह पिता बाबरु बावरी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रूपी थाना पिपलियामंडी, नीलेश उर्फ लील्या पिता हीरालाल बाछड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी सकरग्राम थाना जीरन, मोनू पिता संजय उर्फ सजोड़ा उम्र 19 साल निवासी सकरग्राम थाना जीरन को गिरफ्तार कर उक्त आरोपों से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस दो बटनदार छुरा एक तलवार एक पटिया कील लगा हुआ जब्त किया गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी गोविंद बावरी निवासी ग्राम खोखरा के विरुद्ध मारपीट और चोरी आदि के 16 प्रकरण पुलिस थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर व अन्य आरोपी राहुल बाछड़ा, दुल्हेसिह बावरी, नीलेश उर्फ लील्या, बाछड़ा के विरुद्ध मारपीट और चोरी के दो-तीन प्रकरण पंजीबद्ध है उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक आर सी.खंडेलवाल, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिसेन, सहायक उप निरीक्षक नानूराम दसोरिया, प्र.आर. प्रकाश सिनम, प्र.आर. प्रणव तिवारी, आर. श्रीपाल सिंह,आर. धर्मेंद्र सिंह,आर.राजेंद्र सिंह,आर.राम पाटीदार,आर.विवेक धनगर, आर.विक्रम धनगर प्र.आर. चालक मनोहर बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post