नीमच। नीमच कैंट पुलिस ने आज दिनांक 16.08 2021 को थाना नीमच केन्ट के सउनि कैलाश सोलकी के मुखबिर तंत्र से जानकारी मिली कि चंगेरा निर्माणाधीन नई मण्डी के पास एक संदिग्ध ट्रेक्टर जो पंचर अवस्था में खड़ा है। सुचना तस्दिक तथा कार्यवाही हेतु सउनि चंगेरा निर्माणाधीन नई मण्डी के पास पहुंचा जहाँ नई मण्डी के गेट के पास खेत कुआ जाने वाले रस्ते पर लाल रंग का मैसी ट्रेक्टर बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के खड़ा था। ट्रेक्टर के कंडक्टर साईट के पिछे के बड़े टायर में हवा नहीं होकर टायर डिस्क से थोड़ा अलग होकर उसमें से काले रंग का प्लास्टिक का कट्टा दिखाई दे रहा था जिसमें डोडाचुरा जैसा पदार्थ भरा हुआ दिखाई दे रहा था। जिस पर सउनि द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के नियमो का पालन करते हुए। ट्रेक्टर की विधिवत तलाशी लेते ट्रेक्टर के पिछे के दोनो बढे टायरो मे 06 कट्टो में 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी के लिये छुपा कर रखना पाया गया। हालांकि सूत्रों की माने तो यह जानकारी भी प्राप्त हो रही है कि मौके पर ट्रेक्टर के साथ एक व्यक्ति मौजूद था, पूरा मामला बातचीत में लगभग 15 मिनट में ही निपट गया और पुलिस ने लावारिस ट्रैक्टर को कैंट थाने पर लाकर खड़ा कर दिया और बिना चेसिस नम्बर के ट्रैक्टर के साथ एनडीपीएस के नियमों में अज्ञात कार्यवाही कर मामले का पटाक्षेप किया। उक्त कार्यवाही के दौरान सउनि कैलाश सोलकी, आर. राजेश भाटी, आर. राजमल पाटिदार,आर राजेश धाकड आदि मौजूद रहे।