रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय सूरज कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले में गुम नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं एसडीओपी जावद रविंद्र बोयट, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के कुशल मार्गदर्शन में उप निरिक्षक ओ.एल.बारिया चौकी प्रभारी डिकेन थाना रतनगढ़ द्वारा डिकैन से दिनांक 11-06-2021 को आरोपी राकेश पिता रामलाल जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम बूढ़ा थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश नाबालिक लड़की शादी का झांसा देकर बहला- फुसलाकर ले गया था विवेचना के दौरान अपहृत नाबालिग लड़की को दस्तयाबी के लिए सतत एवं सार्थक प्रयास कर दिनांक 11/ 08/2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बाड़ा थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान से दस्तयाब कर पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366ए 376(2)एन एफ एम 323 344 506भादवि एवं 5एल/6 पास्को एक्ट का इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद सिंह आजाद थाना प्रभारी रतनगढ़, उप निरिक्षक ओ.एल.बारिया चौकी प्रभारी डीकैन,उप निरिक्षक शिशुपाल सिंह गौर, उप निरीक्षक पुष्पा सिंह राठौर, सहायक उप निरीक्षक अर्पिता बोहरा, साइबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे, प्रधान आरक्षक तेरसिंह अलावे, आरक्षक सोनेंद्र राठौर, आरक्षक धर्मेंद्र गहलोत, सैनिक विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।