Latest News

नारकोटिक्स विंग नीमच ने अल्टो कार की पेट्रोल की टंकी को स्कीम बनाकर ले जाइ जा रही 17 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

Neemuch headlines August 11, 2021, 9:14 pm Technology

नीमच। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी व्दारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध दिये गये निर्देशो के पालन में नारकोटिक्स शाखा के अति पुलिस महानिदेशक एस. डब्ल्यु. नकवी व्दारा नारकोटिक्स शाखा को चुस्त-दुरूस्त कर इस क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये मार्गदर्शन एवं नारकोटिक्स मुख्यालय इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक जी. जी. पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के निर्देशन में दिनांक 10.08.21 को नारकोटिक्स विंग की इन्दौर की नीमच ईकाई व्दारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये अल्टो कार के पेट्रोल टेंक में बनी स्कीम में छिपाकर रखी बल्क मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 17 किलोग्राम मय अल्टो कार के जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार दिनांक 10.08.2021 को उनि मो. रऊफ खान व उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम कांकरिया तलाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पास आगे आम रोड़ थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.) पर आरोपी शम्भु पिता नारायण राईका उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भीनाय रेवारियों की धाणी थाना भीनाय जिला अजमेर ( राजस्थान राज्य ) के कब्जे वाली अल्टो कार रजि. क्रमांक RJ 06CB 9737 के पेट्रोल टेंक में हाथ से निर्मित टैंक को ऊपर से कांटकर बनाई स्कीम में रखी 04 थैलियों में भरा अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 17 किलोग्राम मय पेट्रोल टेंक व अल्टो कार व आरोपी के मोबाईल जप्त किये है। आरोपी से जप्तशुदा कुल मश्रुका की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 39 लाख रुपये आंकी गयी है। आरोपी शंभु राईका के विरुध्द अप क्रं. 34/21 धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरी. मो, रऊफ खान, सउनि सुरेंद्र पंवार, सउनि जावेद खान, प्र. आर. जुल्फीकार खान प्र. आर. रुपेश शर्मा, आर. राजरतन तायडे, आर. विरेंद्रसिह चौहान, आर. विकास आर्य, आर. नंदकिशोर वर्मा, आर. दलबीर सिंह, आर. राहुल जैन आदि टीम का महत्त्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post