मंदसौर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में दिनांक 09.08.21 को मुखबिर सूचना पर वाय डी नगर पुलिस टी आई जितेंद्र पाठक और टीम ने कार्यवाही करते हुए नागौर राजस्थान के आरोपी तस्कर के कब्जे से 225 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 02 लाख 50 हजार रुपये जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार दिनांक 09.08.21 को पुलिस थाना वायडीनगर पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक प्रकाश जाट नामक व्यक्ति ग्राम अठियासन जिला नागौर राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ लेने के लिये आया है, जो मादक पदार्थ लेकर गुराडिया बालाजी मंदिर के पास आकर राजस्थान तरफ जायेगा। उक्त सूचना पर वायडीनगर थाना पुलिस द्वारा गुराडिया बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी कर आरोपी प्रकाश पिता कंवरुराम जाट उम्र 24 साल निवासी ग्राम अठियासन जिला नागौर, राजस्थान के कब्जे से 225 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती कीमती 2,50,000 रुपये की बरामद कर जप्त की गई एवं आरोपी प्रकाश जाट को विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी तस्कर के विरुद्ध थाना वाय.डी.नगर पर अप.क्र. 449/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वायडीनगर, उनि सुनील कुमार जाटव, कार्य. उनि संजयप्रताप सिंह, कार्य. प्र.आर. चंद्रप्रकाश, प्र.आर. आशीष, आर. गिरीश, आर. सुभाष, आर. नारायण डाबी, आर. नरेन्द्र जोशी, आर. राकेश का सराहनीय योगदान रहा।