श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से निकले 6 करोड़ 48 लाख 11 हजार 500 रुपए

NEEMUCH HEADLINES August 9, 2021, 10:25 am Technology

चित्तौड़गढ़। जिले में स्थित मेवाड़ के सुप्रसिद्ध स्थल कृष्ण धाम मंडफिया श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र श्रावण महीने की चतुर्दशी, शनिवार को खोला गया था। जिसमें चार करोड़ 90 लाख रुपए की राशि की गणना की गई थी। तथा रविवार को की गई गणना में 1 करोड़ 58 लाख 11 हजार 500 रुपए की राशि दानपात्र से प्राप्त हुई।

साथ‌ ही 2 दिन लगातार गणना चलने के बाद भी दान पात्र की संपूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई। श्री सांवलिया सेठ मंदिर समिति के भेट कक्ष से 7 किलो 119 ग्राम चांदी तथा 21 ग्राम 960 मिलीग्राम सोना भेट स्वरूप प्राप्त हुआ। साथ ही दानपात्र से 2 किलो 730 ग्राम चांदी तथा 3 ग्राम सोना प्राप्त हुआ। वहीं रविवार को दान पात्र की राशि की गणना करने के दौरान मंदिर बोर्ड अध्यक्ष कन्यालाल दास वैष्णव, सदस्य भैरूलाल सोनी, भेरु लाल जाट, भेरूलाल गाडरी, तथा प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच सहित मंदिर मंडल के कई अधिकारी और मंदिर समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post