Latest News

जीरन पुलिस ने 600 ग्राम अवैध अफिम और मोटर सायकल सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

विकास सुथार August 4, 2021, 9:02 am Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे टीम द्वारा दिनांक 03.08.2021 को वाहन चेकिंग के दौरान चेक करते आरोपी राकेश मेघवाल के पास से मोटर सायकिल बजाज सीटी 100 नम्बर जिसके हेंडल पर टंगे सफेद प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ कुल 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम किमती 65000 रूपये एवं मोटर सायकिल MP 44 ML 6340 किमती 10000 रूपये व मोबाईल टेक्नो स्पार्क कम्पनी का किमती 3000 को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी राकेश मेघवाल पिता भगतराम मेघवाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम उचेंड़ थाना मनासा, जिला नीमच और मदन गुर्जर पिता रामकरण गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम पलासिया थाना मनासा, जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीयों के विरूद्ध पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर अफिम के स्त्रोत के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही मे सउनि बिरेन्द्र सिंह बिसेन, प्र.आर प्रकाश सिनम प्र.आर. प्रणव तिवारी, आर. विवेक धनगर आर. लोकेन्द्र आर्य, आर. विक्रम धनगरआर. धर्मेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post