नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट, थाना प्रभारी जावद निरीक्षक राजेश सिंह चोहान के मार्गदर्शन तथा पुलिस चोकी सरवानिया महाराज प्रभारी सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.06.2021 को मोरवन डेम से मोरवन निवासी व्यापारी के अपहरण एवं फिरोती लेकर छोड़ने के मामले का पर्दाफाश करते हुए फिरोती के रूप में वसुले गये रूपयों में से 09 लाख 40 हजार रूपयें, 08 लाखरूपयें की ज्वैलरी, अपहरण हेतु उपयोग में लाई गई हुडंई ग्राड आई टेन कार सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जानकारी के अनुसार आवेदक मनोज पिता ओमप्रकाश कसेरा उम्र 44 साल निवासी मोरवन द्वारा पुलिस चैकी सरवानिया महाराज पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर जानकारी दी गई कि दिनांक 29.06.21 को 06.30 बजे शाम अपनी मोटरसायकिल से रोज की तरह मोरवन डेम पर घुमने के लिये गया था वहाँ पर मोटर साईकल खड़ी कर पास में ही बैठा था कि वहाँ पर दो लडके आयंे जिनकी उम्र लगभग 30-35 साल रही होगी, जो मेरे पास आकर बैठ गये तभी एक सफेद रंग की ग्रांड आई-10 गाडी आकर रुकी, तो मेरे पास बैठे एक लड़के ने मेरे सिने पर पिस्टल लगाकर कहाँ कि चुपचाप गाड़ी में बैठ और मुझे जबरन गाड़ी में बैठा दिया, गाड़ी में 03 लड़के और बैठे थें, मेरे पास आकर बैठे लड़कों ने मेरी आंखों में मिर्ची डाल कर मेरी आंखो पर पट्टी बांध दी व आरोपीगण मुझे दो तीन घटो तकघुमाते रहे, बाद में मुझको एक कमरे में बिठा दिया तथा आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की और बोले रुपयें देगा तो ही तेरी जान बचेगी व तुझे छोड़ देंगे। उसके बाद रात्रि में आरोपीगण मुझे मुझे गाड़ी में बिठाकर अन्य जगह ले गये और वापस मेरे साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। दिनांक 30.06.21 को सुबह 05.00 बजे उक्त लोगो द्वारा मेरे मोबाईल से मेरे घर पर फोन लगाकर 01 करोड़ रूपयों की मांग की, मेने कहा मेरे पास इतने रुपये नही है में छोटा व्यापारी हूँ तब आरोपीगणों ने कहा कि 35 लाख रुपयंे देगा तो ही तेरी जान बचेगी बड़ी मुश्किल से सौदा 35 लाख रुपयें में तय हुआ, तब मेरे मोबाईल से मेरे घर पर फोन लगाकर 25 लाख रुपयें नगद व 10 लाख रुपयंे की मेरी पत्नी की सोने चांदी ज्वैलरी की व्यवस्था की तथा आरोपियों द्वारा फोन लगाकर मेरे लडके गोलु को जावद बुलाया, फिर फोन लगाकर खोर बालाजी मंदिर के वहाँ मेरे लड़के गोलु को रुपये व रकम लेकर बुलवाया और आरोपियों में से 02 लड़के रुपयें व रकम का बैग लेकर चले गये तथा दोपहर मुझे केसुन्दा छोटी सादडी रोड पर सुनसान जगह पर छोड़कर चले गयंे व जाते जाते धमकी दी कि यह घटना किसी को बताई तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देगें, फिर वहाँ से मै लिफ्ट लेकर बघाना आया वहाँ से मेने मेरे दोस्त कैलाश सोनी को फोन लगाया व बुलाया तो कैलाश सोनी उसकी गाड़ी से मुझे वहाँ लेने आया। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना जावद पर अपराध क्रमांक 400/21 धारा 365,364(क),342,323,120-बी,506 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। एसपी वर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रूपयें 10,000/- का ईनाम उद्घोषित किया गया तथा प्रकरण में सरवानिया महाराज चोकी प्रभारी के नेतृत्व में थाना जावद, चोकी नयागांव एवं सायबर सेल को सम्मिलित कर विशेष टीम बनाई जाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गयें। विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि घसुण्ड़ी निवासी विक्रम पुरोहित, केसरपुरा निवासी सुरज सरगरा एवं खोर निवासी मानसिंह के द्वारा विगत् 20-25 दिनों से काफी पैसे खर्च किये जा रहे है तथा पार्टी एवं अययाशी की जा रही है। उक्त सूचना पर से विशेष पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को पकड़ा जाकर उनसे कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा उक्त घटना को अपने अन्य 03 साथियों के साथ करना स्वीकर किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी होकर प्रकरण विवेचना में है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. मानसिंह जाट पिता मोहनलाल जाट उम्र 29 साल निवासी जाट मोहल्ला खोर थाना जावद जिला नीमच
2. विक्रम पुरोहित उर्फ विक्की पिता विष्णुप्रसाद पुरोहित उम्र 31 साल निवासी घसुण्डी बामनी थाना नीमचकैण्ट जिला नीमच
3. सुरज पिता मोहनलाल सरगरा उम्र 23 साल निवासी केशरपुरा थाना जावद जिला नीमच।
जप्त मश्रुका :-
एक बिना नम्बर की हुंडई ग्राड़ आई-10, 09 लाख 40 हजार रूपयें नगद , 08 लाख रूपयें की ज्वैलरी (कुल किमती 17 लाख 40 हजार रूपये
उक्त कार्यवाही में पुलिस चोकी सरवानिया महाराज प्रभारी सउनि रामपाल सिंह राठौर, सउनि लक्षमण सिंह, कार्य. प्रआर प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), कार्य.प्रआर सौरभ सिंह सेंगर, कार्य.प्रआर लक्षमीनारायण शर्मा, प्रआर. शम्भू सिंह, प्रआर. दयाल हाड़ा, आर. देवीलाल डीगा, आर. लखनप्रताप सिंह राठौर (सायबर सेल) एवं आर. कुलदीपसिंह चुण्डावत (सायबर सेल), आर. पंकज पाटीदार, आर. सावन कल्याणे, आर. गजेन्द्र सिंह एवं सैनिक अजयराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।