Latest News

मनासा पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2000 लीटर लहान नष्ट कर तीन प्रकरण दर्ज किए

NEEMUCH HEADLINES July 27, 2021, 9:15 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है, जो आज दिनांक 27.07.21 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के मार्गदशन व अअपु संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब धरपकड हेतु ग्राम हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में दबीश देकर करीब 2000 लीटर लहान नष्ट की गई। एवं मौके से करीब 15 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर तीन आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 297/21, 298/21, 299/21 धारा 34 आबकारी एक्ट के प्रथक प्रथक पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए है। इस दौरान सत्यनारायण पिता भेरूलाल कुशवाह उम्र 45 साल नि मनासा अन्य दो महिलाओ को आरोपी बनाया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मनासा व पुलिस टीम द्वारा की गई।

Related Post