नीमच। बीती 21 जुलाई को जीरन थाना अंतर्गत आने वाले हरकियाखाल तालाब के किनारे जितेंद्र पिता स्वर्गीय अशोक तोर की हत्या के मामले में हत्या में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही एवं हत्या से पूर्व मृतक द्वारा थाने पर की गई शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर मंगलवार को यादव महासभा ओर यादव पंचायत के साथ म्रतक के परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश को सौंपा ।
ज्ञापन में बताया गया कि यादव समाज के युवा साथी जितेंद्र पिता स्वर्गीय अशोक तोर की बीते दिनों 21 जुलाई को जीरन थाने के अंतर्गत आने वाले हरक्याखाल डैम के किनारे बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड को विवेक उर्फ उजाला नामक शख्स ने अंजाम दिया था जितेंद्र और उजाला के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ था जिसकी शिकायत म्रतक जितेंद्र द्वारा बघाना थाने पर की गई थी और जितेंद्र ने अपनी जान का खतरा भी बताया था, आरोपी बघाना थाने पर साफ सफाई का काम करता था जिसके चलते पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर ध्यान नहीं देकर आरोपी को संरक्षण प्रदान किया परिणामस्वरूप हमारे यादव समाज के युवा साथी जितेंद्र को अपनी जान गंवानी पड़ी, जितेंद्र तोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और अपनी विधवा मां का एक मात्र सहारा था जिसकी हत्या के बाद परिवार पर वज्रपात हुआ है यादव समाज ने ज्ञापन में मांग की है कि उक्त मामले में गंभीरता से जांच कराकर हत्याकांड के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए परिवार को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए एवं लापरवाही बरतने वाले बघाना पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।