कुकड़ेश्वर में महादेव की शाही सवारी हेतु बैठक व कार्यकारिणी का हुआ गठन

विनोद पोरवाल July 24, 2021, 7:17 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी परंपरागत नगर में सावन मास के अंतिम सोमवार को श्रावण उत्सव मंडल के तत्वधान में जन सहयोग से नगर में निकाली जाती है जिसको लेकर एक आवश्यक बैठक महादेव मंदिर परिसर में मंडल के सदस्य द्वारा रखी गई। जिसमें वर्तमान में शासन की गाइडलाइन में सवारी कैसे निकाली जाए आदि मुद्दों पर चर्चा रखी गई एवं पूरे सावन मास में महादेव मंदिर पर लाईट व्यवस्था श्रृंगार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें मंदिर परिषर में लाइटिंग व्यवस्था करना श्रृंगार करना आदि मुद्दे के साथ कार्य को मूर्त रूप देने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष समरथलाल पटवा कार्यकारणी अध्यक्ष नंदलाल मालवीय, तेजकरण सोनी, संरक्षक शंकरलाल मालवीय कोषाध्यक्ष जिनेन्द्र मारु, सचिव नरेंद्र तुगनावत को बनाया गया। कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपाध्यक्ष नरेंद्र मालवीय, मुकेश जिगर, प्रताप सिंह ठाकुर, संजय आचार्य, संजय मुजावदिया, सहसचिव प्रहलाद जोशी, विष्णु सोनी, रिंकू भानपिया, विनोद मोदी, सत्तू पिपलीवाल सहकोषाध्यक्ष, गोपाल पोरवाल, सुरेश मालवीय, राधेश्याम घाटी वाले, दुर्गाशंकर मालवीय, लोकेश मोदी, सलाहकार समिति शंकरलाल मालवीय ,विष्णु पुरोहित, घनश्याम भावसार, तुलसीराम मालवीय, मांगीलाल पंकज, मनोज खाबिया, मदन मोर्य, राजेंद्र मालवीय पटेल, बाबूलाल मालवीय, श्रृंगार समिति विदेश माली, जगदीश कलवाडीया, मिक्षीलाल खुंवार, सचिन गंगवाल, राजेश आचार्य, अजय जगोलिया, कैलाश गीर आदि के द्वारा सावन माह में भोले नाथ के यहाँ सभी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो मंदिर व्यवस्थापन समिति जिला कलेक्टर स्वयं होने से नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे से सावन माह में मंदिर परिषर व मार्ग में लाईट व्यवस्था श्रृंगार प्रसाद व्यवस्था की मांग मण्डल व नगर वासियों ने की। साथ ही साफ सफाई पुलिस व्यवस्था पुरे सावन माह में रखी जाये।

Related Post