इंदौर के लसूडिया इलाके में रविवार रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सड़क पर खुलेआम मारपीट, पत्थरबाजी और गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इंदौर जिसे स्वच्छता और शांति के लिए जाना जाता है, रविवार रात अचानक हिंसा का गवाह बन गया। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में स्थित स्कीम नंबर 78, कोनार्क होटल के सामने देर रात मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते सड़क पर बवाल का रूप ले लिया। जो विवाद कुछ शब्दों से शुरू हुआ था, वह मारपीट, पत्थरबाजी और गाड़ियों में तोड़फोड़ तक जा पहुंचा। सामने आए वीडियो देखे, जिनमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह कुछ युवक सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे लोग दहशत में आ गए और कुछ ही देर में आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम ने इंदौर की कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लसूडिया थाना क्षेत्र में कैसे शुरू हुआ विवाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रविवार रात का है। स्कीम नंबर 78 के पास दो गुटों के युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी। शुरुआत में यह एक मामूली कहासुनी थी, जिसे अगर समय रहते शांत करा दिया जाता, तो शायद मामला इतना नहीं बढ़ता।
सामने आया कि कुछ ही मिनटों में बहस ने हिंसक रूप ले लिया। स्कूटर पर सवार तीन युवक अचानक दूसरे पक्ष के युवकों पर हमला करने लगे। सड़क पर ही युवकों के साथ मारपीट शुरू हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। राह चलते लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
सड़क पर मारपीट के बाद पत्थरबाजी और गाड़ियों में तोड़फोड़ विवाद यहीं नहीं रुका। मारपीट के दौरान जब एक पक्ष के युवक अपनी गाड़ियां छोड़कर जान बचाने के लिए भागे, तो आरोपियों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने सड़क पर पड़े पत्थर उठाए और भागते हुए युवकों पर फेंकने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, वहां खड़ी कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। पत्थरों से गाड़ियों के शीशे टूट गए और कुछ वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। यह पूरी घटना खुलेआम सड़क पर हुई, जिससे आम लोगों में डर का माहौल बन गया। अच्छी-खासी रिहायशी और व्यस्त मानी जाने वाली इस जगह पर इस तरह की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। घटना के दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में मारपीट और तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कुछ युवक बेखौफ होकर सड़क पर हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही लसूडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस की मौजूदगी में धीरे-धीरे हालात काबू में आए, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि घटना में शामिल अन्य युवकों की पहचान की जा सके।