Latest News

यातायात थाने पर किया नेत्र परीक्षण कार्यक्रम, यमराज व चित्रगुप्त की भूमिका में आमजनो को किया गया जागरूक

Neemuch headlines December 29, 2025, 1:19 pm Technology

नीमच। थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी जिला अस्‍पताल के निर्देशानुसार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता मैडम एवं उनकी टीम द्वारा थाना यातायात परिसर में ऑटो चालकों का नेत्र परीक्षण रखा गया जिसमें करीब 100 ऑटो चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण के दौरान जिन चालकों के ऑखो में समस्‍या पाई गई उन्‍हे जिला अस्‍पताल जाने की सलाह दी गई एवं नेत्र परीक्षण के दौरान ऑटो चालकों को चालक वर्दी धारण करने, अपने ऑटो के कागजात रखने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एवं शहर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर , यातायात टीम एवं सुभाष शर्मा यमराज की भूमिका में , प्रआर दीपक कोटवारिया चित्रगुप्त की भूमिका के माध्यम से लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालक जो हेलमेट पहनने यातायात नियमों का पालन करते पाये गये उन वाहन चालकों को 02 हेलमेट नि:शुल्क वितरित किये गये ।

Related Post