भोपाल। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्री बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को मध्यप्रदेश सरकार ने 28 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इससे पहले इस संबंध में जारी आदेश 21 जुलाई तक प्रभावी था।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 7,91,704 तक पहुंच गए हैं, जबकि बुधवार को संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं है।