हज़ारों की आबादी का गांव पालसोड़ा, टीको कि संख्या आ रही कम, टीकाकरण केंद्र पर भारी भीड़, टोकन वितरण में अव्यवस्था उजागर पढे पूरी खबर

- योगेश बैरागी July 22, 2021, 7:59 pm Technology

पालसोड़ा। कोरोना महामारी बचाव हेतु देश भर में टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसको लेकर सभी मे काफी खासा उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन जिले की जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालसोड़ा हज़ारों की आबादी वाला गांव है लेकिन यहां टीकाकरण में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बड़ी आबादी होने के बाद यहां टिका सिर्फ 100 से 200 तक ही सीमित है। जिसको लेकर सुबह 5 बजे से लोग चप्पलों की लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतज़ार करते है पर टिका डोज संख्या कम होने की वजह से नम्बर नही आ पाता और मायूसी के साथ वापस घर लौट जाते है, आपको बता दे कि ब्लॉक का सबसे बड़ा अस्पताल पालसोड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। जंहा सेकड़ो गांव इसके अंतर्गत आते है। टीकाकरण अभियान के दौरान भी यहां डोज संख्या काफी कम आयी है। ओर जिन आने वाले डोज में गडबडी की जा रही है। जंहा टोकन व्यवस्था में अव्यवस्था उजागर हो रही है।

Related Post