जयपुर में पेट्रोल, डीजल गैस की कीमतों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया. मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) के नेतृत्व में सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. महंगाई के खिलाफ रैली में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
जैसलमेर के पोकरण में प्रदर्शनकारियों ने महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हस्ताक्षर अभियान एवं धरना किया. दौसा में सरकार के मंत्री भी जनता के साथ सड़कों पर उतर गए. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने महंगाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए रैली निकाली.
भीलवाड़ा में महंगाई पर मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली गई. सीकर में पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया गया.
बारां के अटरू में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.