Latest News

राजस्थान: जनजाति छात्रावास में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा प्रवेश

Neemuch headlines July 11, 2021, 12:32 pm Technology

राजस्थान में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से विभागीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है।

विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि छात्र-छात्राएं अधिकतम पांच विद्यालय एवं छात्रावास हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे। छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के सत्र 2०2०-21 संबंधी निर्देशानुसार निर्धारित मूल्यांकन प्रक्रिया के अनुक्रम में कक्षा 11 के रिक्त स्थानों पर प्रवेश मेरिट के आधार पर एवं शेष कक्षा छह से 10 एवं कक्षा 12 में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

गौरतलब हे कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, मॉडल पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल, आश्रम छात्रावास, कॉलेज छात्रावास व खेल छात्रावास में संभावित रिक्त स्थानों के लिए विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन के होम पेज पर ऑनलाइन पोर्टल फॉर एडमिशन इन टीएडी हॉस्टल्स एण्ड स्कूल्स (2021-22) लिंक पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

Related Post