Latest News

जावद एसडीओपी रविंद्र बोयट की फेसबुक आईडी हैक, हैकर ने चेट के माध्यम से मांगे 20 हजार रुपये

Neemuch headlines July 3, 2021, 1:35 pm Technology

नीमच। इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसबुक आईडी हैक कर हैकरों द्वारा फेसबुक से जुड़े हुए लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। इस प्रकार के फ्रॉड में आए दिन कई लोगों की फेसबुक आईडी हैक हो रही है और कई लोग इस हैकिंग का शिकार हुए हैं। ऐसे में आज जावद अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट की फेसबुक आईडी अज्ञात हैकरों द्वारा चेक कर ली गई, एवं मनासा तहसील के ग्राम महागढ़ के सरपंच प्रतिनिधि यौवन प्रसाद "बंटी" चौधरी से बातचीत के दौरान 20 रुपयो की हजार की मांग की। चूँकि जावद एसडीओपी बोयट ने पहले ही सभी मित्रों को सतर्क कर दिया था कि आईडी हैक होने की वजह से कोई भी पैसे की मांग करें तो उसे रुपए ना दें, इसी सतर्कता के चलते यौवन प्रसाद चौधरी ने पैसों की मांग के स्क्रीनशॉट तुरंत एसडीओपी जावद को सांझा किए वही एसडीओपी बोयट ने बताया है कि साइबर सेल के माध्यम से जांच की जा रही है। और आमजन से भी सावधानी और सतर्कता रखने का अनुरोध किया है।

Related Post