अवैध रेती और खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Neemuch headlines June 30, 2021, 5:31 pm Technology

विभिन्न गावो के प्रतिनिधि रहे मौजूद

मनासा। नीमच जिले के मनासा तहसील में विगत काफी समय से रेती और खनिज माफिया बहुत ही सक्रिय हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के लिए बनाई गई डामर सड़के अब ख़त्म होने आई है। ओवरलोड रेती के डंपरो ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को छलनी छलनी कर दिया है। अवेध रेती के

यह डंपर राजस्थान से मध्य प्रदेश की सीमा में घुसते हैं और सिंगोली रतनगढ़ से लासूर, धामनिया, बांगरेड़, पिपलिया रावजी, अल्हेड होते हुए मनासा की ओर जाते हैं। यह डंपर निर्धारित क्षमता से डेढ़ से दोगुना भरे हुए होते हैं एवं बहुत ही तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए निकलते हैं। पिछले दिनों नीमच जिले में अवैध डंपरो से टकराकर दो से तीन अलग-अलग लोगों की जान चली गई थी। फिर भी यह रेत माफिया कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से बेख़ौफ़ होकर निकलते हैं। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को बताने के बाद भी वही बड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई।

आज ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न गांवो के ग्रामीण जन मनासा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और इस मामले को बड़ी गंभीरता से लेकर ओवरलोड होकर अवैध रूप से निकलने वाले रेती के डंपरों पर रोक लगवाने के लिए खनिज विभाग एवं जिला प्रशासन को आदेशित करने के सदर्भ में ज्ञापन सोपा।

आवागमन के मार्ग पूरी तरह से खत्म होने लगे है। ऐसी स्थिति में हम ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

अगर प्रशासन गंभीर होकर हमारी समस्या का निराकरण नहीं करेगा तो ग्रामीण जन जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठने पर बाध्य होंगे। जिसका उत्तरदायित्व खनिज विभाग एवं जिला प्रशासन का होगा। ज्ञापन के दौरान ठिकाना पिपलिया रावजी से रावले श्री दिग्विजय सिंह शक्तावत सहित अल्हेड राति तलाई बांगरेड़ ग्राम के ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Post