जीरन। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ राकेश मोहन शुक्ल, एसडीएम नीमच के निर्देशन मेे जिले मे अवैध रेत परिवहन , करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये गए चेकिंग अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चैहान के द्वारा नीमच मऊ हाईवे हरकियाखाल चौकी के सामने चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान चार बड़े ट्राले राजस्थान से मंदसौर रतलाम इंदौर की ओर अवैध वेद परिवहन करते पकड़े गए। उक्त ट्राला चालकों के पास रेत परिवहन करने हेतु वैध रॉयल्टी नहीं पाई गई। मौके पर ट्रालो को जप्त कर माइनिंग अधिकारी गजेन्द्र डाबर नीमच को सूचित किया गया जिनके द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत मौके पर अग्रिम कार्यवाही की गई। अवैध रेत के चारो ट्राले जप्त कर थाना जीरन पर खड़े किए गए।
जप्त शुदा ट्राले तथा आरोपी:-
(01) RJ 09 GD 7707 (02) RJ 09 GE 7707 (03) RJ 09 GC 7705 (04) RJ 09 GC 2380
आरोपी चालक:-
(1)अमरचन्द पिता नानूराम
(02) लालुराम पिता नानुराम
(03) महावीर पिता गोगाजी
(04) दिनेश पात रामलाल
उक्त कार्यवाही मे सउनि बिरेन्द्र सिंह बिसेन, आर. विवेक धनगर , आर. विक्रम धनगर ,आर. धर्मेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।