सिंगोली पुलिस ने 60 किलो डोडाचूरा पकड़ा, मुखबिर की सूचना के बाद भी हमेशा की तरह आरोपी मौके से फरार

Neemuch Headlines June 23, 2021, 5:45 pm Technology

सिंगोली। नीमच जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर लगातार सक्रिय होकर आए दिन डोडाचूरा की गाड़ियां निकाल रहे। ऐसे में कुछ सिपहसालार ऐसे डोडाचूरा तस्करों के सिरमौर बने हुए हैं। पूरे नीमच जिले में ऐसे कई थाने हैं जहां पर इस तरह का माहौल आम बात हो चुकी है।

ऐसे में कल देर रात सिंगोली थाना अंतर्गत आने वाले धनगांव के समीप सिंगोली थाना प्रभारी आर सी दांगी ने मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए अल्टो कार क्रमांक RJ 06 CA 4457 से 60 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया। जो कि 3 कट्टों में भरा हुआ था। इस दौरान मौका देखकर अल्टो चालक अल्टो वहीं छोड़ फरार हो गया।

अब सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस को मुखबिर से पक्की जानकारी मिली तो फिर जाप्ते में कहां कमी रही कि इस तरह आरोपी मौके से फरार हो गए..? और जिले में डोडाचूरा की कार्यवाही के बाद आरोपियों को मौके से फरार होना कोई नया खेल नहीं है। इस मामले में नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा अगर जांच बिठाए तो जिन - जिन स्थानों पर मौके से आरोपी फरार हुए हैं उनमें काफी कुछ निकल कर सामने आ सकता है। फिलहाल सिंगोली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जाँच में लिया है।

Related Post