मनासा पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines June 17, 2021, 8:45 pm Technology

नीमच। पुलिस टीम मनासा ने मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अल्हेड फंटा यात्री प्रतिक्षालय के सामने घेराबंदी कर आरोपी सुनील पिता उदयराम बंजारा उम्र 22 साल निवासी धाकडखेडी चौकी कंजार्डा की तलाशी लेते कमर में पेंट की अंट में छुपाकर रखी एक देशी पिस्टल मैग्जीन लगी हालत में जप्त करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 221/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा पिस्टल लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही सउनि रमेश मोरी, आर. पंकज भलवारा, आर. पंकज राठौर, आर. लोकेश चौधरी, सैनिक घनश्याम राठौर द्वारा की गई

Related Post