Latest News

आशा एवं आशा सहयोगियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का लिया निर्णय, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

डॉ. बबलु चौधरी June 16, 2021, 8:35 pm Technology

मनासा। आशा व सहयोगिनी की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर मनासा तहसील की कार्यकर्ताओ ने नगर में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और मनासा एसडीएम कार्यालय पहुच ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश में मातृ शिशु मृत्यु को रोकने सरकार की स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को लागू करने महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा संचालित अभियानों में आशा एवं सहयोगी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार बेरहमी के साथ केवल 2000 रुपये का वेतन रूटीन इसेन्टीव देकर आशा एवं सहयोगियों का अमानवीय शोषण कर रही है। इस दौर में सरकार ने मास्क, सैनिटराईसर नहीं दिये है। बार बार प्रदर्शन एवं सैकड़ों ज्ञापन दिये जाने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त वेतन की मांग को नजरंदाज कि जाने से आक्रोशित प्रदेश की आशा एवं सहयोगी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने तथा प्रदेश सरकार की ओर से वेतन दिये जाने एवं अन्य सुविधाओ के लिये सरकार द्वारा मांगों का निराकरण होने तक देश को अधिकांश राज्य सरकार कई वर्षों से आशाओं की अपनी और से अतिरिक्त वेतन दे रही है। आन्ध्र प्रदेश सरकार अपनी और में 3000 रुपये जोड़ कर आशाओं को 10,000 रुपये का वेतन दे तो है, लेकिन सरकार आशा एवं सहयोगियों को अपनी और से कुछ भी नहीं रही है। सरकार ने कोचिड के अभियान में लगे कई लोगो को राहत दी, तब भी आशा एवं सहयोगियों को नजरंदाज किया। ऐसी परिस्थितियों में प्रदेश में आशा एवं सहयोगियों के बीच कार्यरत

आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्य प्रदेश एवं आशा, हड़ताल शुरु करेंगे। आशा सहयोगिनी संघ ने निम्न मांगों को लेकर संयुक्त रूप से आंदोलन को आगे बढ़ाने और मांगों का निराकरण होने तक हड़ताल रखने का निर्णय लिया है। इस के दौरान आज 15 जून को आयोजित प्रदेश व्यापी संयुक्त प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री से पुन: अनुरोध किया की तत्काल हस्तक्षेप कर आशा एवं सहयोगियों को एवं समान्य स्थिति स्थापित करने पहले किया जाये। आशा एवं आशा सहयोगियों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाये तब तक आशाओं को 10000 रू एवं न्यूनतम वेतन दिया जाने तब तक आन्ध्र प्रदेश की तरह एवं प्रदेश मप्र सरकार की ओर से 10,000 रुपये अतिरिक्त राशि तुरना दिया ड्यूटी में कार्यरत सभी आशा एवं सहयोगियों को इसके लिये निर्धारित राशि का तुरन्त भुगतान किया। सहयोगियों का मानदेय निश्चित किया जाये आशा एवं सहयोगियों सहित महामारी के खिलाफ अभियान में लगे सभी पक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मास्क, सेनिटराईजर, हेंड ग्लोज आदि निर्धारित गाईड लाईन्स के अनुसार मात्रा में सभी सुरक्षा उपकरण हेतु विशेष भत्ता 10 से 20 गांवों में भ्रमण किया जाये। कोरोना के खिलाफ कर आशाओं के कामकाज का अभियान के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना श्रद्धा आशा कार्यकर्ताओं के परिवारों को शासन द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिये शासन को गाईड लाईन के अनुसार तत्काल प्रदान की जाये। परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति, कोरोना योद्धाओं के लिये लागू 50 लाख अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रु. की सीमा को कोरोना संक्रमण के रहने तक जारी रखा कोरोना के खिलाफ अभियान में सेवा के दौरान किसी भी जोखिम से जान अपंगता, विकलांगता एवं अन्य परिस्थितियों में परिवार को हेतु एवं मागों का निराकरण किया जाये। सेवाकाल में मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दि जाये। निधारित योग्यता रखने वाली आशा एवं सहयोगियों को 6 माह का प्रशिक्षण देकर ए. एन. एम. सहयगयों को 24,000 रु. प्रतिमाह के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की गैर सरकारी कालेजों संस्थानों में उतीर्ण एएनएम एवं जोएलएम को सीधी नियुक्ति प्रदान किया जाये

आशा एवं सहयोगियों आकस्मिक एवं अन्य परिस्थितियों में शासकीय कर्मियों की तरह आशा एवं राशि का प्रत्येक माह की तारीख तक नियमित रूप से भुगतान कराये जाने तथा आशा एवं योगियों के सभी का राशियों का भुगतान करने हेतु एनएचएम द्वारा जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित कराया कराया परीक्षण कर रही सहयोगियों को पर्यवेक्षक के रूप में मान्य कर अन्य शासकीय कर्मियों की तरह निधि, ईएसआई सेवा निवृत्ति पर पेंशन, स्वास्थ्यमा आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिया जाये।

सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाये तथाको संक्रमितों की हेतु सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन दवाएं आदि उपलब्ध कराने के साथ जरूरी संख्या में को नियुक्ति की जाये। आशा एवं सहयोगियों के लिये निःशुल्क मेडिकल चेकअप स्थिति में इलाज उपलब्ध कराया जाये विभाग द्वारा को गयी कल्याण योजना के अंतर्गत आशा सहयोगी एवं परिजनों को जाने तथा सरकारी मान्यता प्रशासकीय अस्पताल में प्राथमिकता जाने शासकीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने की स्थिति में निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया। कोविंड के खिलाफ अभियान वैक्सीनेशन आदि कार्य के दौरान आशा एवं सहयोगियों पर हो रही हमलों पर विभाग की ओर से शासन के द्वारा संचालित अभियान के दौरान हो रहे ऐसे मामलों में भी आर्थिक व शारीरिक क्षति को भरपायी की जाये। इस अवसर पर मनासा तह की आशा कार्यकर्ताये व सहयोगिनी उपस्थित थी।

Related Post