सिंगोली। श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट बनाते हुए संस्था के समस्त सदस्यों, विद्यार्थियों, भूतपूर्व विद्यार्थियों एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने सेल्फी लेकर ऑनलाइन पंजीयन किया। इसके पश्चात तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालयीन स्टॉफ एवम् बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति नारों से गुंजायमान एवम् स्वच्छता का संदेश देते हुए अपनी सहभागिता दर्ज़ की।