नीमच । हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिले की सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डो और मण्डी परिसरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान की गतिविधियॉं आयोजित की जाए।
यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी सीएमओ और मण्डी सचिव को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, तीनो एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि सभी नगरीय निकायों के वार्डो में तिरंगा जागरूकता रैली, विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताए एवं स्वच्छता की गतिविधियॉं आयोजित की जाए। इन गतिविधियों में अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में कलेक्टर ने नीमच मण्डी में सभी उपजों की खरीदी प्रक्रिया ई-मण्डी प्रणाली के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होने उप संचालक कृषि को एक सप्ताह में 10 हजार ऋणी एवं 2 हजार अऋणी किसानों को फसल बीमा योजना तहत पंजीयन करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने नोडल जिला अधिकारियों से कहा, कि वे अपने आवंटित गांवों के भ्रमण दौरान स्वास्थ्य , शिक्षा, आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण एवं समीक्षा अवश्य करें।
उन्होने कहा, कि बुधवार को सीएचओ स्तर पर आयुष्मान पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे है, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से शेष रहे हितग्राहियों को मोबलाईज कर इन शिविरों में लाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए। कलेक्टर ने समग्र ईकेवायसी के कार्य को शतप्रतिशत सेचुरेशन मोड पर ले जाने के निर्देश देते हुए कहा, कि नगरीय निकायों में बहुत ही कम समग्र ई-केवायसी शेष रहे है। सभी निकाय ई-केवायसी का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करवाएं।
जनपद नीमच, जावद, मनासा को 10 हजार समग्र ईकेवायसी इस सप्ताह करवाने के निर्देश दिए।