नीमच। कोरोना काल में यादव समाज में अधिकाशं मौत हुई हैं। कई परिवारों पर वज्रपात पर टूटा है। अनेक परिवार के मुखिया दुनिया छोड़ गए। ऐसे में इन परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष राकेश सोन के नेतृत्व में सुक्ष्म् एंव लघु उद्योग एवं जिले कोविड प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से मुलाकात की। यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री सखलेचा को बताया कि कोरोना से यादव समाज में 15 से अधिक मौत हुई है। जिनमें कुछ समाजजनों की मौत जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में हुई और कई समाजजनों की मृत्यु घर पर ही हुई है। मृत्यु से पहले अनेक समाजजनों की कोविड टेस्ट नहीं हो पाया। ऐसे में मृत सभी समाजजनों को कोविड श्रेणी में शामिलकर मुख्यमंत्री अनुग्रह एक लाख रुपए सहायता राशि दिलाने का कष्ट करे। इस पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच दल बनाकर सहायता राशि दिलाएंगे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम अंब, रमेश प्लास, मनोहर अंब, यादव महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविशंकर जेरिया, दिनेश कर्णिक ठेकेदार, महेश जेरिया, राजेश सिन्हा, अमर सिंह जंयत, सचिव विजय कुंगर हरिभाई यादव , गंभीरमल यादव, कोषाध्यक्ष प्रताप सिसौदिया, राकेश सिसौदिया, प्रदीप सगर, कृष्णकांत सिसौदिया, प्रवक्ता राकेश र्मार्य बंटी यादव समाज का प्रतिनिधि मंडल शामिल था। आभार प्रवक्ता राकेश मौर्य ने माना।