जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. रविवार को हुई मंत्रिपरिषद (Cabinet) की बैठक में ने 15 दिन लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था. यानी लॉकडाउन दो सप्ताह का होगा. जिसे CM अशोक गहलोत ने मंजूरी दी. इसके बाद आधिकारिक घोषणा कर दी गई और नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. दो दिन से लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा चल रही थी.
राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी हो गई है. 24 मई से 8 जून सुबह 5:00 बजे तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन रहेगा. विवाह समारोह 30 जून तक स्थगित किये गए हैं. नई गाइडलाइन के अनुसार, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार शुक्रवार 28 मई दोपहर 12:00 बजे से मंगलवार 1 जून प्रातः 5:00 बजे तक और शुक्रवार 4 जून दोपहर 12:00 बजे से मंगलवार 8 जून 5:00 बजे तक बंद रहेंगे.
सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं लगाने की जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है. अब ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 की गई है.