Latest News

श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में शिवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम से 11 मार्च को

Neemuch Headlines March 9, 2021, 9:32 am Technology

जावी। कमल सरोवर की नगरी जावी में जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर दीन दुखियों के शरण स्थल प्राचीन श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर शिव स्वरूप श्री नाथों के नाथ अगोरी नाथ, श्री काल भैरव भगवान और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार (सगस बावजी) के आशीर्वाद से श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबन्ध समिति एव सेवादार समिति के तत्वावधान में 11 मार्च, गुरुवार को शिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार तीनों देवताओं का पूजन, हवन व चूल का पूजन कर चूल प्रज्ज्वलित कर महा आरती की जाएगी। ततपश्चात शिवस्वरूप नाथों के नाथ अगोरी नाथ 41 कुओं के एकत्रित जल के भरे कलश के जल से स्नान कर कलश मस्तक व सीने पर फोड़ेंगे। फिर बाघम्बरी धारण कर धधकती चूल में अग्निस्नान लेते हुए चूल में निकलेगें। फिर सभी देवता और देवसेवक चूल में निकलेंगे। ततपश्चात भक्तजन, माताएं, बहिनें, बच्चे चूल में निकलेंगे। चूल के आयोजन के बाद शिवस्वरूप श्री नाथों के नाथ अगोरी नाथ उपस्थित जनसमुदाय को आशीर्वाद देंगे और जीवन को खुशहाल जीने का मार्ग बताएंगे। फिर महाप्रसादी का वितरण होगा। रात्रि 8:00 बजे से मन्दिर परिसर में एक शाम भोले बाबा के नाम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति ने अंचल के समस्त धर्मप्रेमी जनता, माताओं, बहिनों, भक्तजनों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में पधारकर आयोजन में सहभागिता करें और अपने जीवन को धन्य बनावें।

Related Post