Latest News

जिले के मीडियाकर्मियों व अन्य परिवारजनों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर 10 को

Neemuch Headlines March 9, 2021, 8:46 am Technology

- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब नीमच की अनुकरणीय पहल

- पात्र साथियों व परिवार को शिविर में मिलेगा कार्ड, बाद में शासन की स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं भी

नीमच। जिले के मीडियाकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए पात्रता के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनवाना अब बेहद आसान होगा। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब नीमच ने एक अनुकरणीय पहल की है। क्लब ने 10 मार्च को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया है। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद मीडियाकर्मी व परिवारजन बाद में केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधित सेवा का लाभ ले सकेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब नीमच के अध्यक्ष संजय यादव व सचिव अविनाश जाजपुरा ने बताया कि 10 मार्च को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक कार्यालय नीमच हेडलाइन्स शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के पास, कलेक्टोरेट चौराहा, नीमच पर चलेगा। शिविर में पात्रता के अनुसार मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। यादव व जाजपुरा ने आगे बताया कि निःशुल्क शिविर में आने के पूर्व ही मीडियाकर्मी व परिवार के सदस्य अपनी पात्रता की जांच करा सकेंगे। वे श्री कमलेश जैन के मोबाइल नंबर 7898794939 पर परिवार समग्र आईडी प्रेषित कर पात्रता की पुष्टि कर लेवें। साथ ही पात्र पाए जाने पर स्वयं व परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। कार्ड बनवाने के लिए संबंधित सदस्य का बायोमेट्रिक होना भी अनिवार्य है, इसके बिना कार्ड नहीं बन सकेगा। यह आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

साथ में यह जरूर लाएं:-

1. आधार कार्ड

2. समग्र आईडी

3. मोबाइल नंबर यहां बनाए जाएंगे

आयुष्मान कार्ड :-

दिनांक- 10 अप्रैल 2021

समय-सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक

स्थान-

कार्यालय नीमच हेडलाइन्स, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के पास, कलेक्टोरेट चौराहा, नीमच (मप्र)

Related Post