Latest News

मेडिकल कॉलेज में रोड़ा बन रहे सकलेचा का आज पुतला दहन।

Neemuch Headlines March 2, 2021, 10:32 am Technology

नीमच। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में सतत प्रयत्नशील है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के तीन बार विधायक तथा वर्तमान में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कतिपय दलालों के चंगुल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और ऐसे दलालों की शह पर मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि को अपने लाभ की दृष्टि से अन्यत्र स्थानांतरित करवाना चाह रहे हैं। इस बात का खुलासा कोई और नहीं वरन उन्हीं की पार्टी के नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने विधानसभा में बिना उनका नाम लिए किया है। इसलिए सकलेचा की विकास विरोधी मानसिकता को लेकर कांग्रेसी आज शाम 6 बजे विजय टॉकीज चौराहे पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का पुतला दहन करेगी । यह बात यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में युवक कांग्रेस जिला महामंत्री दीपक चौधरी ने कहीं। चौधरी ने बताया कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज की नीमच जिले में स्वीकृति होने के साथ ही जमीन उपलब्ध कराने का काम मात्र 24 घंटे में कर मुख्य सचिव सुधीर रंजन मोहंती को फाइल तैयार करवा कर दिल्ली प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण काम किया था। स्वीकृति के बाद जमीन निर्धारण में बीजेपी राजनीति कर रही है जबकि भवन के लिए राशि भी प्राप्त हो चुकी है। ऐसे में सखलेचा जी को जन हित सर्वोपरि रखना चाहिए ना कि अपने किसी कथित रिश्तेदार के इशारे पर मेडिकल कॉलेज की जमीन का स्थान बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सकलेचा योजनाएं बड़ी-बड़ी बना रहे हैं लेकिन धरातल पर कोई प्रगति नजर नहीं आ रही है। स्वयं उनके पिताजी के नाम पर जावद में संचालित शासकीय चिकित्सालय सुविधाओं से महरूम हैं और छोटे से छोटे उपचार के लिए लोगों को या तो झोलाछाप या वहां के निजी चिकित्सक या फिर नीमच के लिए भटकना पड़ रहा है। चौधरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसको पाने के लिए आम जनता और प्रेस ने पहले सुधीर सांसद सुधीर गुप्ता से संघर्ष किया और अब स्थापना के लिए मंत्री सकलेचा से संघर्ष करने की जरूरत लग रही है। अतः उन्होंने सभी कांग्रेसियों से निवेदन किया कि वे शाम 6 बजे विजय टाकीज चौराहे पर पहुंचे। जहां मंत्री सकलेचा का पुतला दहन किया जाएगा।

Related Post