Latest News

654 नागरीक एवं कर्मचारियों को आज टिका लगा, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कर्मचारियों के साथ लगा कोविड का टीका

Neemuch Headlines March 1, 2021, 10:42 pm Technology

नीमच। आज 11 बजे से 3ः30 बजे तक नीमच के टीकाकरण सेंटर महिला वस्तिगृह गायत्री मंदिर के पास आज 1 मार्च को टीकाकरण 3:30 तक इस प्रकार रहा दूसरे दौर का टीका एवं पहले दौर का टीका जिन कर्मचारियों के लगाया गया है वह कर्मचारी 280 एवं 45 से ऊपर वाले बीमार व्यक्ति जो डॉक्टर से सर्टिफिकेट लाए उनमें 72 लोगों को टीका लगा 60 वर्ष से ऊपर वाले नागरिकों को 302 टीके लगाए गए। यह जानकारी वैक्सीन मैनेजर विजय बड़ोने द्वारा दी गई। फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ मे लाकर वेक्सीन सेंटर पर लगवाये टीका नीमच जिले में प्रदेश के साथ ही आज 1 मार्च 2021 सोमवार से केंद्र व राज्य शासन द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का टीका आम जनता को लगने शुरू हो गया है । इसकी विधिवत शुरुआत 1 मार्च 2021 से प्रातः11 बजे से हुई। जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की उपस्थिति में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन 28 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियां लिया। 1 मार्च से कोविड टीकाकरण 2.0 की शुरुआत हो गई है जिसमें 60 वर्ष की समस्त आम जनता को एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्ति जो हॉर्ट ,सिकल सेल, ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित है इन लोगों को चिकित्सक का प्रमाण पत्र साथ में लाकर कोविड का टीका लगाया जा रहा है ।

सप्ताह में टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से सायं कालीन 5:00 बजे तक किया जाएगा लेकिन ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑफलाइन टीका लगने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जाएगी।

Related Post