Latest News

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न, पत्रकारगण हर्षित- गठन के 15 दिवस में सम्पन्न हुई 4 गतिविधियां

Neemuch Headlines March 1, 2021, 10:25 pm Technology

नीमच। इलेक्ट्रॉनिक चैनल व वेब मीडिया से जुड़े हुए पत्रकारों की अग्रणी संस्था इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के तत्वाधान में गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में पत्रकारों का भृमण आयोजन संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार गण शामिल हुए, जिन्होंने एशिया की सबसे बड़ी व एकमात्र मानव निर्मित झील गांधी सागर के अभ्यारण क्षेत्र हिंगलाजगढ़ व मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध कवला गांव के भ्रमण, खानपान व स्नान का लुफ्त उठाया। लगभग 30 से अधिक की संख्या में पत्रकार गण सुबह का 9:00 बजे शनि मंदिर कलेक्टर कार्यालय चौराहा से बस की सवारी करते हुए निकले रामपुरा में स्वल्पाहार के पश्चात गांधी सागर डैम क्षेत्र को पार करते हुए हिंगलाजगढ़ पहुंचे, जहां पर सबसे पहले हिंगलाज माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पश्चात हिंगलाज गढ़ घूमते हुए किले के इतिहास को जाना व वहीं भोजन का लुफ्त उठाया।

जिसके पश्चात सभी पत्रकार गण अगले पड़ाव मिनी गोवा कहे जाने वाले कवला गांव पहुंचे जहां चंबल नदी के प्राकृतिक और मनमोहक दृश्य निहारे, साथ ही पत्रकारों ने किनारे पर आ रही लहरों में स्नान आनंद लिया । लगभग 6:00 बजे नीमच के लिए प्रस्थान किया, देर शाम तकरीबन 10:00 बजे पत्रकार गण नीमच पहुंचे और अपने अपने घर के लिए रवाना हुए।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के गठन के 15 दिवस के भीतर ही 4 गतिविधियां संपन्न की है, 15 फरवरी को गठन होने के पश्चात 16 फरवरी को आराध्य देवी मां सरस्वती का प्रमुख त्योहार बसंत उत्सव मनाया, अगले ही दिनों में पत्रकार साथी रूपेश शक्तावत के साथ देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधन द्वारा दिए गए भ्रामक रिपोर्ट को संज्ञान लेकर प्रशासन पर दबाव बनाते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टर पैनल का गठन करवाने में भूमिका निभाई।इसके पश्चात www.electronicmediaclub.com डोमिन बुक कर साइट कंस्ट्रक्शन के लिए दी गई और बीते 28 फरवरी को गांधी सागर अभ्यारण भृमण आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

पत्रकारों की एकता, क्लब के प्रति समर्पण भावना और लगातार हो रही गतिविधियों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब से जुड़े हुए पत्रकारों में काफी हर्ष है। गांधी सागर अभ्यारण भ्रमण आयोजन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संरक्षक हरीश अहीर, अध्यक्ष संजय यादव, सचिव अविनाश जाजपुरा, मीडिया प्रभारी अफजल कुरेशी, यात्रा संयोजक गोपाल मेहरा वेबसाइट, कोऑर्डिनेटर विनोद गोठवाल, विशिष्ट सदस्य राकेश मालवीय, अरुण यादव व पत्रकार नरेंद गेहलोत, चेनसिंह सौलंकी, राहुल यादव, राहुल मेघवाल, इमरान खान, महेश नागदा, भरत कनेरिया, मंगल गोस्वामी, पवन जाट, नीलेश मीणा, प्रवीण गोस्वामी, हेमंत मेहरा, लोकेश पंवार, कमलेश मालवीय, जुगलकिशोर राठौर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

Related Post