Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुले में शौच पर प्रतिबंध का जीरन में नहीं है कोई असर, आखिर कब सुधरेंगे जिम्मेदार

विकास सुथार March 1, 2021, 8:38 am Technology

जीरन। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की एक शुरुआत की जिससे देश में पूरी तरह स्वच्छता बनी रहे और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसी दिशा में प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान में कहीं नियम बनाएं खुले में सोच पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया पर जीरन नगर परिषद क्षेत्र में इसके पूरा विपरीत चल रहा है जीरन नगर में तालाब किनारे हजारों की संख्या में लोग कर रहे हैं रोज खुले में शौच जीरन तालाब को सुंदर करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए स्वच्छता अभियान में करोड़ों रुपए का बजट आ रहा है। फिर भी जीरन नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चल तो रहा है मगर सिर्फ कागजों में। पूरे नगर में कचरे के के ढेर हर चौराहे पर आपको आसानी से दिख जाएंगे तालाब के अंदर पूरी तरह सोच के लिए प्रतिबंध लगा रखा है क्योंकि यह पानी जीरन की जनता को पिलाया जाएगा पर हकीकत में पूरा इसके विपरीत है हजारों की संख्या में बाहर से आए हुए मजदूर तालाब के किनारे खुले में सोच कर रहे हैं। नगर परिषद की उनको रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है सिर्फ एलाउंसमेंट करके गांव के लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाली नगर परिषद उनको क्यों नहीं रोक पा रही। क्या ये जिम्मेदार कभी अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे। या प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की इसी तरह धज्जिया उड़ती रहेगी।

Related Post