Latest News

27 फरवरी को नीमच में सजेगा श्याम प्रभु खाटू वाले का अलोकिक दरबार

Neemuch Headlines February 26, 2021, 4:08 pm Technology

-कृषि उपज मंडी परिसर में होगा श्री श्याम संकिर्तन

नीमच। कृषि उपज मंडी परिसर में आज शनिवार को श्री श्याम सखा के तत्वावधान में खाटू नरेश बाबा श्याम का अलोकिक दरबार सजेगा और भव्य भजन संध्या होगी। कार्यक्रम का आरंभ शाम 7.15 बजे होगा। इस अवसर पर श्याम जगत के ख्यात गायक कलाकार मधुर भजनों की प्रस्तुती देंगे और बाबा की स्तुती करेंगे।

श्री श्याम सखा नीमच के प्रेमियों ने बताया की खाटू वाले श्याम बाबा की महिमा का गुणगान भजन संध्या के माध्यम से करने के उद्देश्य से श्री श्याम सखा मण्डल का गठन पिछले कुछ वर्षों पहले किया और ये तीसरा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन प्रभु श्याम की महिमा घर-घर में पहुँचे इस संकल्प के साथ आयोजित होगा। श्याम बाबा के उत्सव को भजनों के माध्यम से सजाया गया है इस आयोजन में श्याम जगत के विख्यात भजन गायक संजय मित्तल कोलकत्ता, रोहित शर्मा (ज़िम्मी) कोलकत्ता और श्याम प्रेमी अमित दधीच मुम्बई बाबा का गुणगान करेंगे। श्री श्याम संकीर्तन में बाबा श्याम के दरबार को सजाने के लिय कोलकत्ता से विशेष रूप से 11 बंगाली कारीगर विगत 8 दिनो से श्रृंगार तैयार कर रहे हंै । दरबार सेवा श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल नीमच के द्वारा दी जा रही है। भजन संध्या में कोलकत्ता से श्री श्याम कला भवन के वरिष्ठ प्रेमियों का सानिध्य मिलेगा साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से श्याम प्रेमी श्री श्याम संकिर्तन में सभागिता निभाएंगे। इस अवसर पर श्याम बाबा की दिव्य ज्योत का आयोजन भी होगाऔर बाबा को 56 भोग का नेवेद्य लगाया जाएगा। भजन संध्या में आकर्षक पंडाल में जयपुर साउंड सिस्टम दिल्ली से म्यूजकिल ग्रुप के साथ प्रभु श्याम का गुणगान प्रेमियों के द्वारा किया जाएगा । उपरोक्त भजन संध्या का सभी सोशल मीडिया फेसबुक, यूटूब पर अरदास भक्ति पेज पर लाईव प्रसारण होगा, जिसका आनंद सभी श्याम प्रेमी अपने घर पर बैठकर भी ले सकेंगे।

ज्ञात रहे श्री श्याम सखा का ये आयोजन थोड़े से समय में एसा यादगार महोत्सव बन चुका है जिसका सभी श्याम प्रेमियों को पुरे साल इंतजार रहता है । कीर्तन का शुभारंभ आज शाम 7.15 बजे पूजा-अर्चना के साथ बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा।

कीर्तन में पधारने वाले सभी प्रेमियों से निवेदन है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क का उपयोग करें और सोश्यल डिस्टेंसन के नियम का पालन करें। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी...

Related Post