Latest News

स्‍व-सहायता समूह भी करेगें, अब गेहूं उपार्जन का कार्य

Neemuch Headlines February 25, 2021, 10:31 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य अब चयनित स्‍व-सहायता समूहों को भी सौपा जाएगा। इससे समूह की आमदनी भी बढेगी और उपार्जन कार्य में सुविधा भी होगी। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार स्‍व-सहायता समूहों को गेहूं उपार्जन का दायित्‍व सौपने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान की अध्‍यक्षता में गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में स्‍व-सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी आर.सी.जांगडे ने स्‍व-सहायता समूहों के सदस्‍यों और पदाधिकारियो को उपार्जन कार्य की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। जिला पंचायत सीईओं सांगवान ने कहा, कि समूह के पदाधिकारियों को वेयर हाउस पर ही उपर्जान का दायित्‍व दिया जावेगा। जिससे कि उन्‍हे वेयर हाउस कर्मचारियो का भी उपार्जन कार्य में पूरा सहयोग मिल सके।

बैठक में समूहों के सदस्‍यों और पदाधिकारियों को उपार्जन की तैयारियॉ करने के निर्देश भी दिए गए।

Related Post