Latest News

आत्‍मनिर्भर बन रही है नीमच जिले की महिलाएं दाल एवं अनाज ग्रेडिंग ईकाई स्‍थापित कर, प्रतिमाह 32 हजार रूपये कमा रही है ग्राम बनी की माया मालवीय आजीविका मिशन से जुड़कर आर्थिक रूप से

Neemuch headlines October 25, 2025, 5:10 pm Technology

नीमच । , प्रदेश के नीमच जिले की महिलाएं आजीविका मिशन से जुड़कर आर्थिक एवंस्‍वरोजगार गतिविधियों का संचालन कर, आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रही है। ऐसी ही एक महिला है, मनासा जनपद की ग्राम पंचायत बनी की जय भवानी स्‍व सहायता समूह की श्रीमती माया पति रघुनन्‍दन मालवीय । माया ने 2018 में गांव की महिलाओं को संगठित कर, स्‍व सहायता समूह का गठन किया और 26 दिसम्‍बर 2018 को स्‍व सहायता समूह को बैंक ऋण मिला। रिवाल्विंग फण्‍ड की 10 हजार रूपये की राशि, सीआईएफ की 20 हजार रूपये की राशितथा कुल 81 हजार रूपये का ऋण प्राप्‍त कर कृषि, पशुपालन तथा दाल, अनाज की ग्रेडिंग ईकाई स्‍थापित की। माया ने पीएफएफई योजना, आयुष्‍मान भारत योजना, लाड़ली बहना योजना का लाभ भी प्राप्‍त किया है। आजीविका मिशन से जुड़कर, माया ने वर्ष 2023 में अपनी स्‍वयं की दाल एवं अनाज ग्रेडिंग ईकाई स्‍थापित की है। इससे माया को प्रतिदिन 1100 रूपये की आय हो रही है। माया अपने गांव बनी में दालों की ग्रेडिंग एवं अनाज की ग्रेडिंग का कार्य कर रही है। साथ ही वह कृषि कार्य में भी परिवार को सहयोग कर रही है। आजीविका मिशन से जुड़कर माया मालवीय आज आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो गई है। वे अपने गांव की अन्‍य महिलाओं को भी आजीविका गतिविधियों से जुड़कर स्‍वरोजगार गतिविधियां प्रारंभ करने के लिए प्रेरित कर रही है। स्‍व सहायता समुह से जुड़ने से पूर्व माया एवं उसके परिवार की मासिक आय 18790 रूपये थी, जो अब बढ़कर 32 हजार रूपये मासिक हो गई है।

Related Post