भोपाल । रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा 16 जिलों जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मैहर, सतना, मऊगंज, बालाघाट एवं सिवनी में कोदो एवं कुटकी उपार्जन किया जाना है। इसके लिए खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन किए जाने का निर्णय लिया गया था। किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप सचिव श्री संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए कोदो- कुटकी उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।