नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपखण्ड़ जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन तथा चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज सउनि रामपाल सिंह राठौर के नेतृृत्व में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजय निनामा व जितेंद्र नागर के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत वितरण किये जाने वाले चावल 53 कट्टे (मात्रा 26.70 क्विंटल) मय लोडिंग वाहन क्रमांक
MP-44GA-2015 के जप्त किया जाकर वाहन चालक देवीलाल पिता नोंदराम राठौर, निवासी-माणक चौक व शफी मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मोमिन मोहल्ला जावद, तहसील-जावद को गिरफ्तार किया है जप्त चावल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है
शासकीय योजनाओं का खाद्यान्न खरीदकर शासन की जन्मोमुखी योजना से अनुचित लाभ अर्जित करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल खरीदी कर हेरा फेरी करने एवं तथ्य छिपाये जाने पर पुलिस थाना जावद पर अपराध क्रमांक 85/21 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अघिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।