Latest News

विधायक मारू ने विधानसभा सत्र में याचिका प्रस्तुत की, मनासा में कृषि महाविद्यालय की मांग की

Neemuch Headlines February 25, 2021, 10:07 pm Technology

मनासा। मनासा विधानसभा में कृषि महाविद्यालय बने और युवाओं को खेती से जुडने के साथ ही उन्नत तकनिकी का ज्ञान प्राप्त हो। कृषि महाविद्यलय निर्माण के लिए करीब 41 हेक्टयर भूमि भी उपलब्ध हैं। यह मांग मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी। अनिरूद्ध मारू ने याचिका प्रस्तुत करते हुए कहा नीमच जिले में कृषि महाविद्यालय की आवश्यकता है। मनासा शासकीय रामचंद्र महाविद्यालय में वर्तमान में करीब 2226 विद्यार्थी अध्ययनरत है लेकिन कृषि आधारित कोई पाठ्यक्रम नही है। वर्तमान में युवा खेती से जुडने के साथ ही उन्नत तकनिकी की खेती कर रहे है। ऐसे में अगर मनासा में कृषि महाविद्यालय स्वीकृत स्वीकृत होता है इसका लाभ मनासा ही नहीं नीमच सहित मंदसौर जिले को भी मिलेगा। कारण नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय नहीं है। मनासा में कृषि महाविद्यालय के लिए कृषि विभाग के पास मंदसौर मेन रोड पर करीब 41 हेक्टेयर भूमि भी रिक्त पड़ी हुई है। अगर कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति मिलती है और उक्त भूमि पर कृषि महाविद्यालय बनता है तो यह क्षेत्र ही नहीं नीमच जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धी होगी।

Related Post