Latest News

आचार्य श्री विजयराज जी म.सा का सिंगोली श्री संघ ने 48 वां दिक्षा दिवस मनाया।

प्रदीप जैन February 25, 2021, 9:57 pm Technology

श्रीसंघ द्वारा नवकार मंत्र एवं पैसठिया यंत्र का सजोडे से जाप का आयोजन किया गया, सैकड़ों जोड़ो ने जाप मे लिया भाग

सिंगोली। स्थानीय श्री वर्धमान स्थानक भवन पर विराजमान प्रज्ञानिधी संयम सुमेरू आचार्य प्रवर श्री विजयराज जी म.सा के मंगल प्रवेश के साथ ही श्री संघ ने पंच दिवसीय धर्म आराधना महोत्सव मनाने का तय किया है।

जिसके तहत 25 फरवरी को आचार्य श्री का 48 वां दिक्षा दिवस सिंगोली श्री संघ ने हर्ष ओर उल्लास के मनाया दिक्षा दिवस के पावन अवसर पर संघ ने जप तप सहित धर्म आराधना के साथ मनाने का तय किया जिसके अंतर्गत प्रातःकाल 9 से 11 बजे तक नवकार मंत्र का पैसठिया यंत्र के साथ जाप किया गया इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने दीक्षा दिवस के अवसर पर बोलते हुए फरमाया कि मे अपने आप को धन्य मानता हूँ की मुझे छोटी सी उम्र में बैराग्य प्राप्त हुआ ओर नाना गुरूदेव ने मुझे दीक्षा देकर मेरे जीवन को सार्थक बनाने का अवसर प्रदान किया। आचार्य श्री ने यह भी बताया कि मेरे लिए आज का दिन कृतज्ञता का दिन है क्योंकि मेरे माता-पिता ने मुझे दीक्षा के लिए मना नही करते हुए मेरे साथ मेरे माता पिता ओर छोटी बहन ने भी दीक्षा ली ओर अपनी आत्मा के उद्धार करने की राह पर अग्रेषित हुए । गुरूदेव ने यह भी कहा कि मेरी दीक्षा का संकल्प इस जन्म का परिणाम नहीं है यह तो पिछले जन्म में अधुरे रहे आत्मा के उद्धार के कार्य को पुरा करने का परिणाम है जो मे आज साधु जीवन जी रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मै जिन शासन का सैनिक बन कर अपने तथा जीव मात्र के जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करता रहु यही मेरे जीवन की सार्थकता है। दीक्षा दिवस के अवसर पर सिंगोली श्री संघ को सानिध्य प्राप्त हुआ। आचार्य श्री विजयराज जी म.सा आदी ठाणा 7 मधुर कंठी दीर्घ तपस्वी पूज्य श्री दिलीप मुनि जी मा सा आदी ठाणा 4 शासन प्रभाविका विदुषी महासती पूज्या श्री तारा कंवर जी म. सा आदी ठाणा 4 शासन प्रभाविका विदुषी महासती पूज्या पद्मश्री जी म.सा.आदि ठाणा 4 का सानिध्य प्राप्त हुआ। आज दीक्षा दिवस के अवसर पर इन्दौर मन्दसौर नीमच रतनगढ़ कदवासा धारड़ी कास्यां डाबी बोराव अंथवा धांगणमऊ आदी स्थानो के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।

Related Post