Latest News

खण्डेलवाल समाज ने मनाया बसन्तोत्सव, वरिष्ठजनों का किया सम्मान

Neemuch Headlines February 24, 2021, 8:00 pm Technology

नीमच निप्र। खण्डेलवाल वैश्य समाज नीमच के तत्वावधान में बसंत उत्सव मनाया गया। इस दौरान भूतेश्वर महादेव सभागार पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान आयोजित किया गया।

खण्डेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल के नेतृत्व में आराध्य देव संत सुन्दरदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के बाद पूजन व महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई। जिसमें समाजजनों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खण्डेलवाल वैश्य समाज की वरिष्ठजनों उमादेवी कूलवाल, भगवानदास दुसाद, नरोत्तम कूलवाल, वीनादेवी गोपाल दुसाद, शारदा भगवान दुसाद, श्रीमती वेणीलाल दुसाद एव नवरतन कूलवाल का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंडेलवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष वीना खण्डेलवाल, सरला खण्डेलवाल, सीमा लाभी, अनिता कूलवाल, पलक खण्डेलवाल आदि महिला सदस्याओं ने महिलाओं, बालिकाओं तथा पुरुषों एवं बच्चों की चेयर रेस व अन्य खेलकूद करवाकर स्व. नन्दकिशोर जी खण्डेलवाल के परिवार के सौजन्य से ईनाम बांटे गये। महिला वर्ग में अलका खण्डेलवाल प्रथम, बरखा खण्डेलवाल द्वितीय, साधना खंडेलवाल तृतीय रही वहीं पुरुष वर्ग में राजेश माचीवाल प्रथम, नारायण दुसाद द्वितीय व राहुल खण्डेलवाल तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में नैतिक विवेक खण्डेलवाल ने प्रथम ईनाम प्राप्त किया। लक्की गेम में कीर्ति दुसाद प्रथम रही। इस दौरान समाज के अध्यक्ष वरूण खण्डेलवाल, सचिव राकेश लाभी, कोषाध्यक्ष राजेश माचीवाल ने समाज के सभी लोगों के सहयोग से सामाजिक समरसता और एकता को बनाए रखने के साथ ही खण्डेलवाल वैश्य बंधुओं की विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की कामना की। तथा आगामी कार्यक्रम में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की बात भी कही। इस अवसर पर खण्डेलवाल वैश्य समाज के राजेन्द्र खण्डेलवाल, देवेश दुसाद, प्रदीप लाभी, महेश दुसाद, राहुल घीया, सुभाष खूंटेटा, मनोज खण्डेलवाल (एलआईसी), मधुसूदन खण्डेलवाल, सुरेश दुसाद, हरीश लाभी, महेश लाभी, गणेश खण्डेलवाल, रामस्वरूप खण्डेलवाल, मुकेश कुलवाल, विजय खण्डेलवाल (भोपची) आदि समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने किया।

Related Post